दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज सर रिचर्ड हैडली ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि टीम इंडिया लंबे समय तक इस सिंहासन पर बरकरार रहेगी।
हैडली ने ‘न्यूजीलैंड इनवेस्ट 2010’ सेमिनार की शुरुआत करने के बाद कहा कि मैं भारत को आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनने पर बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वह लंबे समय तक इस स्थान पर बरकरार रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हमें हमेशा कमजोर टीम आँका गया और हमें सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा इसलिए मैं इस स्थान की अहमियत को समझता हूँ।
भारत पिछले साल घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका को 2-0 से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना था। (भाषा)