6 मैचों से चेस मास्टर थी इंग्लैंड, टीम इंडिया ने लगाया ब्रेक, यह है चौथे टी-20 की 10 बड़ी बातें
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (23:46 IST)
चौथे टी-20 में स्टेडियम में दर्शक भले ही नदारद थे लेकिन टीवी के दर्शकों को एक दर्शनीय मैच देखने को मिला है। इससे पहले खेले गए तीनों टी-20 एकतरफा रहे थे लेकिन चौथे टी-20 में मैच अंतिम ओवरों तक गया और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 8 रनों से अपने नाम कर लिया।
इस मैच को अंपायरिंग और आईसीसी के नियमों के लिए भी जाना जाएगा। भारत के दो विकेट इस कारण कुर्बान हो गए। लेकिन अभी के लिए जान लेते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच की 10 बड़ी बातें।
1) यह सीरीज का पहला मैच था जब टॉस हारने वाली टीम मैच जीती हो।
2) पहली बार इस टी-20 सीरीज में भारत पहले बल्लेबाजी कर और दौरे में बिना दर्शकों के जीता है।
3) सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 57 रन जड़े।
4) आदिल रशीद ने विराट कोहली को टी-20 क्रिकेट में दूसरी बार स्टंप आउट किया। ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज हैं।
5) टी-20 क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बने।
6) जेसन रॉय ने इस पारी में टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए।
7) डेविड मलान ने सीरीज में तीसरी बार स्पिनर को अपना विकेट दिया।
8) इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 50 रन नहीं बना पाया। ऐसा इस सीरीज में दूसरी बार हुआ है।
9) वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 52 रन दिए हैं। यह उनके टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पैल है।
10) पिछले 6 मैचों से बाद में बल्लेबाजी करने पर अविजित थी, टीम इंडिया ने उसका यह विजय रथ तोड़ा।