IPL 2022: 10 टीमें बंटी हैं 2 ग्रुप्स में, जानिए नए फॉर्मेट में कौन किससे भिड़ेगी कितनी बार

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (16:06 IST)
मुंबई: आईपीएल 2022 सीजन में सभी 10 टीमें 14 लीग मैच खेलेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम पांच टीमों के खिलाफ दो और चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी।
Koo App
According to Reports IPL 2022 Teams have been divided into 2 groups :- GROUP A - (Mumbai Indians, Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals, Delhi Capitals, Lucknow Supergiants) GROUP B - (Chennai Super Kings , Sunrisers Hyderabad, Royal Challengers Bangalore, Punjab Kings, Gujarat Titans) #IPL2022 #IPL #indianpremierleague #BCCI #cricket
 
- Prince Thakur (@prince_thakur_07) 25 Feb 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की। वहीं इस सीजन आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अलग-अलग समूह में रहेंगी। मुंबई को जहां कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ग्रुप ए में, वहीं चेन्नई को सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। बीसीसीआई की ओर से टीमों द्वारा आईपीएल खिताब जीत की संख्या और फाइनल खेलने की संख्या के मद्देनजर सीडिंग सिस्टम के आधार पर ग्रुप बनाए गए हैं।

ALSO READ: 26 मार्च से शुरु होगा 10 टीमों वाला IPL 2022, स्टेडियम में लौटेंगे दर्शक

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में आईपीएल 2022 सीजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसके तहत हवाई यात्रा से बचने के लिए आईपीएल का 15वां संस्करण एक ही हब में बायो-बबल (जैव-सुरक्षित वातावरण) में खेला जाएगा। हवाई यात्रा को कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए एक बड़ा खतरा माना जाता है, जिससे खिलाड़ी और लीग/मैच प्रभावित होते हैं।

बीसीसीआई की ओर सेे जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पांच बार का आईपीएल मुंबई इंडियंस अपने ग्रुप की चार टीमों कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और सुपर जायंट्स के खिलाफ दो-दो मैचों के अलावा दूसरे ग्रुप की टीम चेन्नई के खिलाफ दो तथा हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात के साथ एक-एक मैच खेलेगा।
Koo App
LSG: Twice - DC, RR, KKR, MI, GT. Once - PBKS, RCB, SRH, CSK. DC: Twice - PBKS, LSG, RR, KKR, MI. Once - GT, RCB, SRH, CSK. RR: Twice - RCB, MI, KKR, DC, LSG. Once - CSK, SRH, PBKS, GT. SRH: Twice - KKR, CSK, RCB, PBKS, GT. Once - MI, RR, DC, LSG. #ipl2022
 
- ABHi (@Abhi1556) 25 Feb 2022
Koo App
IPL 2022 matches for teams: MI: Twice - KKR, RR, DC, LSG, CSK. Once - SRH, RCB, PBKS, GT. CSK: Twice - SRH, RCB, PBKS, GT, MI. Once - KKR, RR, DC, LSG. RCB: Twice - CSK, SRH, PBKS, GT, RR. Once - MI, KKR, DC, LSG. KKR: Twice - MI, RR, DC, LSG, SRH. Once - CSK, RCB, PBKS, GT. #ipl2022
 
- ABHi (@Abhi1556) 25 Feb 2022
इसी तरह गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स अपने ग्रुप में हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात के साथ दो-दो मैचों के अलावा मुंबई के साथ दो तथा कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और सुपर जायंट्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगा। इसी तरह अन्य टीमें भी अपने 14 लीग मुकाबले खेलेंगी। बीसीसीआई ने सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों मुंबई और चेन्नई को दाेनों समूहों की शीर्ष टीम बनाया है।

उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई को फाइनल खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट महाराष्ट्र में आयोजित होगा, जिसमें मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई है, जिसमें वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और अंत में गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के मैदान में 15 मैचों का आयोजन होगा। वहीं इस बार टूर्नामेंट दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा, जिसकी आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने भी पुष्टि की है। उन्होंने हालांकि कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की नीति के अनुसार दर्शकों को अनुमति दी जाएगी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी