पहले टेस्ट के पहले दिन ही न्यूजीलैंड ने कसा पाक पर शिकंजा, केन शतक के करीब

शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (16:39 IST)
माउंट माउंगानुई:कप्तान केन विलियम्सन की शानदार नाबाद 94 रन, अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की 70 और हेनरी निकोल्स की नाबाद 42 रन की पारी दम पर न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को दिन का खेल खत्म होने तक 87 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए।
 
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया जो शुरू के दस ओवर तक सही साबित हुआ जब न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम मात्र चार और टॉम ब्लंडेल केवल पांच रन पर आउट हो कर पवेलियन लौटे गए। न्यूजीलैंड का पहला विकेट चार रन और दूसरा 13 रन के स्कोर पर गिरा।
 
सलामी बल्लेबाजों के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान विलियम्सन ने अपनी जबरदस्त लय को जारी रखते हुए अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के साथ टीम के कमान संभाली और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार 120 रन की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 133 के स्कोर पर रॉस टेलर के रूप में गिरा जिन्होंने 151 गेंदों में दस चौकें और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाये।
 
पाकिस्तान की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट चटके तथा न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट भी उन्होंने ही लिया। अफरीदी ने 20 ओवर में केवल 55 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
पाकिस्तान ने हालांकि इस दौरान कप्तान विलियम्सन के दो कैच छोड़े जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। पाकिस्तान ने लंच से पहले मात्र 18 रन के निजी स्कोर पर विलियम्सन का बहुमूल्य कैच छोड़ा जिसके बाद विलियम्सन को 86 रन पर स्लिप में एक और जीवनदान मिला जब हैरिस सोहेल से उनका कैच छटक गया।
 
इसके बाद विलियम्सन अपनी शानदार पारी को जारी रखते हुए शतक के करीब 94 रन पर पहुंच गए हैं। वह 243 गेंदों में आठ चौकें और एक छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं।
 
कप्तान विलियम्सन के साथ क्रीज पर युवा बल्लेबाज हेनरी निकोल्स भी 100 गेंदों में चार चौकों के सहारे 42 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। पाकिस्तान ने पहली पारी में सिर्फ विलियम्सन का ही नहीं बल्कि निकोल्स का भी आसान कैच छोड़ा और वहां से पाकिस्तान के हाथ से खेल निकलता चला गया।
 
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दूसरी नयी गेंद मिलने के बाद बीस ओवर में 68 लुटाये और इस दौरान एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके। टीम के लिए अबतक सबसे सफल साबित हुए अफरीदी और मोहम्मद अब्बास ने नए गेंद से हालांकि एक भी ओवर नहीं डाला जिसका न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छा फायदा उठाया।
 
पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह भी पहले दिन कुछ ख़ास नहीं कर सके और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें पूरी तरह से सेटल नहीं होने नहीं दिया। यासिर ने 15 ओवर में 55 रन दिए और पाकिस्तान की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। इसके अलावा अब्बास ने 21 ओवर में 11 मेडिन ओवर डाले लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी।
 
न्यूजीलैंड ने हाल में वेस्ट इंडीज की टीम को 2-0 से हराया था और वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करता जा रहा है।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी