भारत से दो ऐसी गलतियां हुई जिसके कारण उसे 60 रन से चुकानी पड़ी। पहली गलती हुई जब मैथ्यू वेड 50 रन पर खेल रहे थे। नटराजन की गेंद उनके पैड पर लगी और उन्होंने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। कप्तान कोहली न जाने किस गफलत में थे कि उन्होंने रिव्यू लेने में देरी कर दी। स्क्रीन पर रीप्ले दिखाने के बाद तीसरे अंपायर ने भी रिव्यू करने से मना कर दिया। अगर रिव्यू का निर्णय कोहली समय पर ले लेते तो वेड आउट हो जाते । वेड 80 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं 22 रन पर खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने पैडल स्वीप मारने के चक्कर में गेंद हवा में उछाल दी और कीपर केएल राहुल ने कैच लपक लिया। पवैलियन का रुख कर चुके मैक्सवेल को अंपायर ने रोका और पता चला कि वह नो बॉल थी। मैक्सवेल ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की । इसके बाद उनके दो कैच भी छूटे। अंतिम ओवर में जब वह आउट हुए तो उनका स्कोर 54 रन था।