भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही मौजूदा वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने में अक्षर पटेल ने बड़ा योगदान दिया। पढ़िए अक्षर पटेल के बारे में रोचक 20 बातें।
1. अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के आणंद में हुआ था। उनका पूरा नाम अक्षर राजेशभाई पटेल है।
2. अक्षर पटेल का परिवार नादियाद में रहता है। उनके बड़े भाई संशिप पटेल धर्मसिन्ह देसाई युनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहे हैं।
3. इंडियन प्रीमियर लीग 2014 के पहले तक, अक्षर पटेल को बहुत कम लोग जानते थे।
4. लेफ्ट आर्म स्पीनर, अक्षर पटेल ने काम्पिटेटिव क्रिकेट में प्रवेश फरवरी 2012 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मुंबई के विरूद्ध गुजरात की तरफ से किया था।
5. 2012 में ही, अक्षर पटेल को रंजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। उनका पहला मैच मध्यप्रदेश के खिलाफ था।
अगले पन्ने पर, दबाव में किया बॉलिंग का जबर्दस्त प्रदर्शन...
6. आईपीएल-6 के दौरान, अक्षर पटेल मुंबई इंडियंस के लिए चुने गए थे परंतु उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
7. रणजी ट्रॉफी में, अक्षर पटेल के बैटिंग और बॉलिंग में अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित होकर, किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें आईपीएल-7 के लिए चुन लिया।
8. आईपीएल-7 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए, अक्षर पटेल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे।
9. अक्षर पटेल, जो खुद को बैटिंग में अधिक कुशल ऑलराउंडर मानते हैं, उनकी बॉलिंग से खासा प्रभावित करते हैं।
10. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली, अक्षर पटेल के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित रहे और दबाव के समय अक्सर उन्हें बॉलिंग दी।
अगले पन्ने पर, ऐसे मिली टीम इंडिया में जगह...
11. आईपीएल-7 में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के बाद, अक्षर पटेल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (साल का उभरता हुआ खिलाड़ी) नाम दिया गया।
12. आईपीएल-7 में उनके प्रदर्शन के बाद, अक्षर पटेल को भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बना लिया गया। उन्हें 2014 में भारतीय टीम के बांग्लादेश के दौरे के लिए शामिल किया गया।
13. अक्षर पटेल के बॉलिंग में लगातार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उन्हें, 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया।
14. अक्षर पटेल को 2012/13 सीजन के लिए बीसीसीआई अंडर-19 का क्रिकेटर ऑफ द इयर अवार्ड दिया गया था।
15. अक्षर पटेल पढ़ने में बहुत अच्छे थे और उनके पिता को यकीन था कि वह इंजीनियर बनेंगे।
अगले पन्ने पर, कमजोर शरीर ने बढ़ा दी थी चिंता...
16. अक्षर पटेल के पिता राजेश पटेल अपने बेटे के कमजोर शरीर को लेकर चिंतित रहते थे।
17. उनके पिता ने बेटे अक्षर पटेल की फिटनेस के लिए उन्हें जिम भेजा। जिम से लौटने पर अक्षर पटेल ने पिता को शिकायत की कि उन्हें डमबल्स उठाने नहीं दिया जाता।
18. जिम में आ रही परेशानी के कारण, अक्षर पटेल ने फिट होने के लिए दूसरे उपाय के तहत क्रिकेट अपना लिया।
19. अक्षर पटेल को बैटिंग पसंद थी कोच के आदेश पर उन्होंने बॉलिंग शुरू की। जिसे वे बाद में पसंद करने लगे।
20. अक्षर पटेल का मानना है कि उनकी स्वयं के अलावा किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं है। वह अपना अगला प्रदर्शन स्वयं के पुराने प्रदर्शन से बेहतर बनाना चाहते हैं।