500वें टेस्ट के मौके पर 'ड्रीम टीम' पहल लांच

सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (19:03 IST)
नई दिल्ली। भारत के आगामी 500वें क्रिकेट टेस्ट के मौके पर प्रशंसकों को इस मैच से जोड़ने के लिए बीसीसीआई ने ड्रीम टीम पहल लांच की है। कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट खेला जाएगा, जो टीम इंडिया का 500वां टेस्ट मैच होगा।
इस पहल के तहत दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फेसबुक.कॉम(स्लैश)इंडियनक्रिकेटटीम पर सवालों का जवाब देकर भारत की ड्रीम टीम के लिए वोट कर सकेंगे।
 
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस पहल के संदर्भ में कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि खेल का दिल प्रशंसक होते हैं और 500वें टेस्ट के ऐतिहासिक लम्हें का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि प्रशंसकों को अपनी ड्रीम टीम के लिए वोटिंग का मौका मिले। मुझे खुशी है कि 1 लाख क्रिकेट प्रशंसक पहले ही ड्रीम टीम में शीर्ष क्रम चुनने के लिए वोटिंग कर चुके हैं और उम्मीद करता हूं कि आगामी दिनों में इस संख्या में कई गुना इजाफा होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें