भारत के 500वें टेस्ट में परोसे जाएंगे 500 व्यंजन

रविवार, 18 सितम्बर 2016 (10:14 IST)
कानपुर। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच के दौरान भारत और न्यूजीलैड के क्रिकेट खिलाड़ियों को 500 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे।
 
ग्रीनपार्क स्टेडियम में आगामी 22 सितंबर से खेला जाने वाला मैच भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा। यह मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। इसे रोचक बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूरा इंतजाम किया है। दोनों देशों के खिलाड़ियों के ठहरने की शहर के प्रतिष्ठित होटलों में व्यवस्था की गई है। 
 
होटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विकास मेहरोत्रा ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि इस टेस्ट मैच को खास बनाने के लिए खिलाड़ियों व पूर्व कप्तानों को 500 प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखाएंगे। 
 
उनका कहना है कि यह शहर के लिए और भी गौरव की बात है कि ग्रीनपार्क ऐतिहासिक स्टेडियम में 500वां मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली 5 स्टोरी वाला केक काटेंगे।
 
इस मैच को देखने के लिए भारतीय टेस्ट के कई पूर्व कप्तान भी आएंगे जिसके लिए बीसीसीआई ने आतिशबाजी व पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना बनाई है। टीम के दोनों कप्तानों के लिए होटल में अलग से व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए डीजे, जिम और वाई-फाई की समुचित व्यवस्था की गई है। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें