आईपीएल : दिल्ली ने गुजरात लायंस को उसी के घर में 8 विकेट से रौंदा

मंगलवार, 3 मई 2016 (23:33 IST)
राजकोट। आईपीएल के नौवें संस्करण में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को उसी के घर में जाकर 8 विकेट से रौंद डाला। दिल्ली को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 17.2 में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पूरे मैच में सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस का दबदबा कहीं भी दिखाई नहीं दिया। ऐसा लगा कि गुजरात ने आत्मसमर्पण कर डाला। 
दिल्ली के ऋषभ पेंट और डीकॉक ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए गुजरात लायंस के गेंदबाजों के धुर्रे बिखेर दिए। ऋषभ ने 40 गेंदों पर 70 तथा डीकॉक ने 45 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेलकर लायंस को उसी की मांद में लौटने पर मजबूर कर दिया। संजू सेमसन (नाबाद 19) और जेपी डुमिनी (नाबाद 13) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। दिल्ली ने यह मैच 17.2 ओवर में ही खत्म कर डाला।  
 
इससे पहले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (53) की अर्धशतकीय पारी और रवींद्र जडेजा (नाबाद 36) की बेशकीमती पारी की बदौलत गुजरात लायंस ने आईपीएल-नौ के मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 150 रन का लक्ष्य रखा था।
 
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रनों का स्‍कोर बनाया। गुजरात की शुरुआत ठीक नहीं रही और 17 रन के स्‍कोर पर उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (1) और ड्वेन स्मिथ (15) का विकेट गंवा दिया। स्मिथ ने अपने 15 रन के स्कोर में तीन चौके लगाए। गुजरात के स्कोर में सात रन का ही इजाफा हुआ था कि उसने आरोन फिंच (5) का भी विकेट गंवा दिया। 
         
फिंच के आउट होने के बाद कप्तान सुरेश रैना मैदान पर आए और उसने कार्तिक के साथ संभलकर बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए सात ओवर में 51 रन की साझेदारी की। रैना ने 20 गेंदों में 24 रन की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। रैना टीम के 75 रन के स्कोर पर आउट हुए। 
       
रैना के आउट होने के बाद कार्तिक ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 6.3 ओवर में 52 रन की साझेदारी की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। कार्तिक ने 43 गेंदों में पांच चौकों की मदद से शानदार 53 रन बनाए। कार्तिक का विकेट 127 रन के स्कोर पर गिरा। आखिरी के ओवरों में जडेजा ने 26 गेंदों में नाबाद 36 रनों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का उड़ाया। 
         
दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से शाहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। क्रिस मौरिस ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट, जहीर खान ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट, मोहम्मद समी ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। (वेबदुनिया/वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें