भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन मैच से एक वायरल वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक फैन पाकिस्तान की क्रिकेट जर्सी पहने हुए नजर आ रहा है, जिसे स्टेडियम स्टाफ ने जर्सी ढकने के लिए कहा। फैन का नाम फारूक नजर बताया जा रहा है। उन्होंने खुद इस पूरे वाकये का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में दिख रहा है कि एक सिक्योरिटी गार्ड उनसे कहता है, "कंट्रोल रूम से कहा गया है कि आप जर्सी कवर करें।"