ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कप्तानी को लेकर पैदा हुआ 0 को भर दिया : कोच मैकडोनाल्ड

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (18:50 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि आरोन फिंच एक क्रिकेटर के तौर पर काफी परिपक्व हो गए हैं और उन्होंने सीमित ओवरों में कप्तानी को लेकर पैदा हुआ 0 भर दिया है। 
 
भारत के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में जस्टिन लैंगर की जगह मैकडोनाल्ड कोच की भूमिका निभाएंगे। 
 
मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पिछले 3 साल में आरोन फिंच नेतृत्वकर्ता के रूप में काफी आगे बढ़े हैं। कप्तानी के मामले में ऑस्ट्रेलिया में जो 0 पैदा हुआ था वह उन्होंने भर दिया है। उनका कप्तान के रूप में विकास शानदार है। खिलाड़ियों को लेकर उनकी समझ लाजवाब है।’ 
उन्होंने कहा, ‘टीम में निरंतरता की बात करते हैं तो उनके पास लगभग एक ही टीम है। विश्व कप के बाद से एक दो ही बदलाव हुए हैं।’ 
 
कोच ने कहा, ‘वह एक क्रिकेटर के रूप में परिपक्व हुआ है। वह खेल को समझता है, विरोधी टीम और अपने आसपास के लोगों को समझता है और इस सबसे उसे देश का बेहतरीन कप्तान बनने में मदद मिली।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी