एबी डी'विलियर्स का भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध

शुक्रवार, 9 जून 2017 (20:51 IST)
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जब उसके कप्तान एबी डी'विलियर्स का चोट के कारण गत चैंपियन भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बेहद अहम मुकाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
         
33 वर्षीय डी'विलियर्स को एज्बेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि बाद में क्षेत्ररक्षण करने के लिए वह फिर से मैदान पर लौटे थे। पाकिस्तान ने इस मैच को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 19 रन से जीता था। 
         
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को कहा कि डी'विलियर्स का शनिवार को फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद ही भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने को लेकर उन पर कोई फैसला किया जाएगा। 
 
डी'विलियर्स अगर अनफिट करार दिए जाते हैं तो उनकी जगह फरहान बेहारदिन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। डी'विलियर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ चार और पाकिस्तान के खिलाफ शून्य रन ही बनाए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें