डिविलियर्स ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (22:03 IST)
जोहानसबर्ग। पिछले कुछ समय से कोहनी की चोट से जूझ रहे दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने तुरंत प्रभाव से दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। डिविलियर्स ने उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे फाफ डु प्लेसिस को स्थाई रूप से कप्तान नियुक्त करने का समर्थन किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भी डुप्लेसिस को कप्तान नियुक्त करने की पुष्टि कर दी है। 
डिविलियर्स ने कहा, व्यक्तिगत हितों से टीम हित हमेशा ऊपर रखे जाने चाहिए। मेरे लिए टेस्ट टीम की कप्तानी करना बड़ा सम्मान था लेकिन मैं दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाया और मेरा श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में भी खेलना संदिग्ध है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह टीम हित में है कि फाफ डु प्लेसिस को स्थाई तौर पर कप्तान नियुक्त किए जाने की पुष्टि की जानी चाहिए।  
 
32 वर्षीय डिविलियर्स को इस साल जनवरी में हाशिम अमला के पद छोड़ने के बाद कप्तान बनाया गया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई की लेकिन इसके बाद चोट के कारण वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाए। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने एक टेस्ट जीता और एक में उसे हार मिली। 
 
डिविलियर्स ने कहा, मैं फाफ को लगभग 20 वर्षों से जानता हूं जब हम एक ही स्कूल की टीम में खेला करते थे और उन्हें सभी का स्पष्ट समर्थन मिलेगा।  इस बीच सीएसए की मेडिकल टीम ने डिविलियर्स को टी20 फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं खेलने की सलाह दी है। 
 
दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, एबी की बाईं कोहनी में अब काफी सुधार है लेकिन अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हें। इसमें कम से कम तीन चार सप्ताह और लगेंगे।  इसका मतलब है कि डिविलियर्स श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएंगे। 
 
इस बीच डुप्लेसिस की गेंद से छेड़छाड़ के लिए दी गई सजा के खिलाफ अपील पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद 19 दिसंबर को सुनवाई करेगी। आईसीसी पैनल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में दूसरे टेस्ट मैच की फुटेज के आधार पर डुप्लेसिस को गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया था। उस समय उनके मुंह में मिंट थी और उन्हें गेंद पर अपनी लार लगाते हुए देखा गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें