पाकिस्तानी टीम को बूट कैंप का कोई फायदा नहीं मिलेगा : कादिर

शुक्रवार, 27 मई 2016 (16:54 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का मानना है कि काकुल स्थित सैन्य अकादमी में बूट कैंप लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले से इंग्लैंड दौरे पर राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं आने वाला है।
कादिर ने मिकी आर्थर को मुख्य कोच बनाने के लिए भी पीसीबी की आलोचना की। आर्थर ने टीम का प्रभार तुरंत संभालने में असमर्थता जताई है।
 
कादिर ने कहा कि बूट कैंप का क्या मकसद है। यह खिलाड़ियों की फिटनेस बेहतर बनाने के लिए आयोजित किया गया है, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए सबसे जरूरी बल्लेबाजी और कौशल में सुधार है।
 
उन्होंने कहा कि इससे बेहतर तो यह होता है कि लाहौर में 4 या 5 सीमिंग पिचें बनाकर संभावित खिलाड़ियों के बीच 4 दिवसीय मैच आयोजित किए जाते।
 
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड जैसी पिचों पर मैच खेलने से हमारे खिलाड़ियों को तैयारी में ज्यादा मदद मिलती। कादिर उस समय मुख्य चयनकर्ता थे, जब पाकिस्तान ने 2009 में इंग्लैंड में टी-20 विश्व कप जीता था। उन्होंने कहा कि टीम की असल समस्या कमजोर बल्लेबाजी है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि इस बूट कैंप का क्या मतलब है और फिटनेस पर इतना जोर क्यो है? प्राथमिकताएं तय करना जरूरी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें