सौराष्ट्र ने 6 विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। चेतेश्वर पुजारा ने 47, शैल्डन जैक्सन ने 30, राजदीप दरबार ने 37 और चिराग जानी ने नाबाद 32 रन ठोके। राजदीप ने 2 चौके और 2 छक्के उड़ाए जबकि जानी ने मात्र 10 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के उड़ाए। शार्दुल ठाकुर और प्रथमेश डाके ने 2-2 विकेट लिए।