IND vs PAK Asia Cup 2025 Abhishek Sharma Shaheen Afridi : भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में हमेशा तनाव और रोमांच बना रहता है, लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग थी। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने न सिर्फ बल्ले से पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों को जवाब दिया, बल्कि मैदान पर उनके बर्ताव का भी मुंहतोड़ जवाब दिया और वो भी बेहद आक्रामक अंदाज़ में।
पहली ही गेंद पर छक्का, फिर जुबानी जंग की शुरुआत
मैच की पहली ही गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ छक्का जड़ते ही अभिषेक ने स्पष्ट कर दिया कि वो डरने वालों में से नहीं हैं। शाहीन इस छक्के से बौखला गए और अभिषेक से कुछ कहने लगे। अभिषेक ने भी पलटकर जवाब देते हुए कहा बॉल डाल, चल! और उसके बाद बहस और गर्मा गई। वीडियो में उन्होंने कुछ अपशब्द का प्रयोग भी किया है, ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
Shaheen Afridis first ball… already flying in the stands
Abhishek Sharma showed him – this is India vs Pakistan, not Nepal vs Pakistan #INDvPAK#AsiaCuppic.twitter.com/hgWakWlW0W
अफरीदी औरहारिस रऊफ जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों ने आक्रामकता दिखाने की कोशिश की, लेकिन अभिषेक और शुभमन गिल ने उन्हें पूरी तरह से बेअसर कर दिया। दोनों ने मिलकर सिर्फ 59 गेंदों में 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, और पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
अभिषेक ने मात्र 39 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें चौके-छक्कों की झड़ी लग गई। उन्होंने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि विपक्षी गेंदबाज़ों को मानसिक रूप से भी दबाव में ला दिया।
मैच के बाद अभिषेक ने पाकिस्तान खिलाड़ियों के बर्ताव पर भी खुलकर प्रतिक्रिया दी,“जिस तरह से वो बिना बात झगड़ रहे थे, वो मुझे पसंद नहीं आया। उनका जवाब सिर्फ बल्ले से देना सही था। उन्होंने गिल के साथ अपनी साझेदारी को लेकर कहा: “हम स्कूल के दिनों से साथ खेलते आ रहे हैं। उसकी बल्लेबाज़ी देखकर बहुत मज़ा आया, और हमें पहले से ही लग रहा था कि आज बड़ी साझेदारी होगी।”
सूर्यकुमार यादव: "इसे प्रतिद्वंद्विता कहना बंद करें"
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी मैच के बाद साफ़ शब्दों में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतिद्वंद्विता बची ही नहीं है। उन्होंने कहा: अगर एक टीम 15 में से 12 मैच जीत रही है, तो इसमें कैसी टक्कर? टक्कर तब होती है जब आंकड़ा 8-7 जैसा हो। उनकी ये बात पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार के सवाल के जवाब में आई, जो दोनों टीमों के स्तर पर सवाल कर रहे थे।
Suryakumar Yadav says there's no rivalry between India and Pakistan anymore in terms of cricket. pic.twitter.com/EAB0gMJeGA
भारत-पाक मुकाबलों में अक्सर सीनियर खिलाड़ी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार अभिषेक शर्मा ने यह साबित कर दिया कि वो बड़े मंच के खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाज़ी में आत्मविश्वास, आक्रामकता और परिपक्वता साफ़ नज़र आई। जहां पाकिस्तान बोलता रहा, वहां अभिषेक ने खेल दिखाया। और यही आज के क्रिकेट की असली भाषा है।