BANvsPAK टेस्ट से पहले पाक का पैनिक बटन, इन गेंदबाजों को दूसरे टेस्ट में किया शामिल

WD Sports Desk

गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (14:13 IST)
PAKvsBAN रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश से पहले मैच में 10 विकेटों की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पैनिक बटन दबा दिया है। टीम कल उस ही मैदान पर दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश से फिर भिड़ने वाली है और अपने स्थानीय दर्शकों के सामने सीरीज हारना नहीं चाहेगी। हालांकि इस सीरीज हार को रोकना काफी मुश्किल होगा क्योंकि ऐसा करने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में दूसरा टेस्ट जीतना होगा।

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पिच को ढंग से नहीं पढ़ा था और उनकी खासी आलोचना भी हुई। इस कारण से टीम ने युवा लेग स्पिनर अबरार अहमद को दूसरे टेस्ट के दल में बुलाया है। गौरतलब है कि पहले टेस्ट के चौथे पांचवे दिन रावलपिंडी की सपाट पिच ने टर्न लिया था लेकिन पाक टीम के पास कोई स्पिनर नहीं था। वहीं बांगलादेश  के 2 स्पिन गेंदबाज मेहंदी मिराज हसन और शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 150 रनों का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।

Abrar Ahmed, Kamran Ghulam, and Aamer Jamal have been added to the Pakistan squad for the second Test against Bangladesh #PAKvBAN #Tests #Rawalpindi #WTC #Sportskeeda pic.twitter.com/Wf3ApKcQOM

— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 28, 2024
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बल्ले और गेंद से कमाल दिखा चुके आमिर जमाल को चयन के लिए उपलब्ध कराया है। हालांकि उनका अंतिम ग्यारह में उपलब्ध होना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह फिट कितने है। अगर वह टीम में शामिल होते हैं तो पाक को एक अतिरिक्त बल्लेबाज की सुविधा भी मिल जाएगी।

वहीं एक और स्पिन गेंदबाज कमरान गुलाम को भी टीम में शामिल किया गया है।इन तीनों में से अंतिम ग्यारह में शामिल होने की सबसे ज्यादा संभावना अबरार अहमद की है। उनके स्थान पर 1 तेज गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ेगा और वह संभवत मोहम्मद अली हो सकते हैं। अगर टीम को आमिर जमाल को टीम में शामिल करना है तो शाहीन अफरीदी और नसीम शाह में से किसी एक गेंदबाज को बैठाना पड़ सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी