सिर पर गेंद लगने से घायल हुए वोग्स, अस्पताल में भर्ती
सोमवार, 2 मई 2016 (12:35 IST)
मेलबोर्न। इंग्लैंड में एक काउंटी मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स को क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद सिर में लग गई और वह चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
साउथैम्पटन के रॉज बाउल मैदान में हैम्पशायर और मिडिलसेक्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान मिडलसेक्स के कप्तान वोग्स के सिर पर गेंद जा लगी और वे मैदान में ही गिर गए। एक क्षेत्ररक्षक ने गेंद विकेटकीपर जॉन सिंपसन के पास फेंकी जिसे वे पकड़ नहीं सके और गेंद वोग्स के सिर में लग गई।
मिडलसेक्स के प्रबंध निदेशक क्रिकेटर एंगस फ्रेजर की ने कहा कि फिजियो और दूसरे खिलाड़ियों की मदद से उन्हें मैदान से बाहर लाया गया।
फ्रेजर ने कहा कि यह एडम के लिए दुख की बात है और हमारे लिए निराशाजनक है कि हम इस मैच में अब वे नहीं खेल पाएंगे। चोटिल होने के बाद ड्रेसिंग रूम में भी वे सहज महसूस नहीं कर रहे थे इसलिए हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरे मामले पर नजर रखी हुई है। 2014 में एक घरेलू मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के सिर में चोट लगने के बाद उनकी मौत हो गई थी जिसके बाद पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया था। (वार्ता)