मैच के बाद जंपा ने कहा, 'मेरा यह प्रदर्शन खराब नहीं था। हालांकि मैच का फैसला निराशाजनक रहा। मैच में हमेशा दबाव रहता है और बल्लेबाज तगड़ा प्रहार करने की कोशिश करते हैं। लेग स्पिनर्स हमेशा मैच में बने रहते हैं।'
विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी ओवर करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि मैंने भारत के लिए कई आखिरी ओवर किए। धोनी ने एक शानदार शॉट जमाया लेकिन अगली ही गेंद पर मैंने उन्हें बाउंसर डालकर हैरान कर दिया। अगर हमारे खिलाड़ी चोटिल नहीं हुए तो टूर्नामेंट में काफी आगे जा सकते हैं। हमारी टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के बारे में अच्छी बात यह है कि वह खिलाड़ियों में विश्वास जगाते हैं। (वार्ता)