एडिलेड की तासीर पहले टेस्ट में पता चलेगी : रोहित

रविवार, 7 दिसंबर 2014 (19:05 IST)
एडिलेड। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम के अच्छे प्रदर्शन का यकीन है, क्योंकि यहां 2 सप्ताह के प्रवास और 2 अभ्यास मैचों के कारण हालात के अनुकूल ढलने में मदद मिली है।
भारतीय टीम 2 सप्ताह से एडिलेड में है, चूंकि फिलीप ह्यूज की मौत के कारण टेस्ट श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था।
 
रोहित ने कहा कि हम पिछले 2 सप्ताह से यहां हैं और 2 अभ्यास मैच भी खेले हैं। हम पिच को बखूबी समझ गए हैं जिससे हालात को जानने में मदद मिली है। पहले भी हम एडिलेड में अच्छा खेले हैं लिहाजा अच्छे प्रदर्शन का यकीन है।
 
ह्यूज की मौत के बारे में उन्होंने कहा कि यह दुखद हादसा था। हम सभी को इसके बारे में पता है, लेकिन क्रिकेट तो होगा। खेल नहीं रुकेगा। मानसिक रूप से टीम में सभी अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैदान पर हमारा लक्ष्य सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने का होता है। यह हादसा सभी के जेहन में होगा लेकिन मैदान पर फोकस अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा।
 
वनडे में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रोहित टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं कर सके हैं और विदेश दौरों पर उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा।
 
उन्होंने इस बारे में कहा कि मैं पॉजीटिव रहकर खेलता हूं और इससे मुझे प्रेरणा मिलती है। हमेशा आपके चाहे अनुसार सब कुछ नहीं होता लेकिन आपको बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करते रहना चाहिए।
 
रोहित ने कहा कि मैंने पिछले विदेश दौरों से अलग कुछ नहीं किया लेकिन मेरा फोकस तैयारी पर रहा है। मुझे इस चुनौती का इंतजार है और मैं अतीत के बारे में सोचना नहीं चाहता। यह चुनौतीपूर्ण दौरा है और मैं अच्छे प्रदर्शन को बेताब हूं।
 
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से पराजय झेलनी पड़ी थी और इस बार बदला चुकता करने का मौका है।
 
रोहित ने कहा कि पिछले साल हमने काफी कुछ सीखा। हमारे पास युवा टीम है चूंकि सीनियर पिछले साल रिटायर हो चुके हैं। इन हालात में खेलना अच्छा सबक होगा। हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें