विश्व कप क्रिकेट में छुपा रुस्तम साबित हो सकता है अफगानिस्तान, शीर्ष टीमें हो जाएं सावधान

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (09:07 IST)
मुंबई। अफगानिस्तान के पूर्व कोच लालचंद राजपूत को लगता है कि यह टीम अपने स्पिनरों के दम पर विश्व कप में कुछ शीर्ष टीमों को उलटफेर का शिकार बना सकती है।
 
वर्तमान में जिम्बाब्वे के कोच राजपूत ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है, विशेषकर उसके पास अच्छे स्पिनर हैं। इंग्लैंड में अगर किसी दिन गेंद स्पिन ले रही हो तो फिर वे शीर्ष टीमों को भी उलटफेर का शिकार बना सकते हैं।
 
तेज गेंदबाज हामिद हसन और पूर्व कप्तान अशगर अफगान को सोमवार को अफगानिस्तान की 15 सदस्‍यीय विश्व कप टीम में शामिल किया गया। इस टीम में आईपीएल स्टार राशिद खान और मोहम्मद नबी मुख्य खिलाड़ी हैं। गुलबादिन नैब टीम की अगुवाई करेंगे।
 
राजपूत ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर है और इंग्लैंड में विकेट से सामंजस्य बिठाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष है। मोहम्‍मद शहजाद मैच का रुख बदल सकते हैं। अगर वे आधे, पौन घंटे क्रीज पर बिता देते हैं तो फिर तेजी से रन बना सकते हैं और मैच का रुख बदल सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी