92 रनों पर पाकिस्तान को समेटकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, दर्ज की पड़ोसी पर पहली जीत
शनिवार, 25 मार्च 2023 (14:43 IST)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पहली बार टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान टीम को हराकर एक इतिहास रचा। पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच दुबई के शारजांह स्टेडियम में खेला गया था जिसमे अग़निस्तान टीम ने पाकिस्तान टीम को 6 विकटों से हराकर टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।
कल के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला तो ज़रूर किया लेकिन अफ़ग़ान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाडी को ज़्यादा देर टिकने नही दिया और पाकिस्तान की पारी 92 के स्कोर पर ही ध्वस्त कर दी। पाकिस्तान ने डेब्यूटांटके रूप में अपनी टीम में सईम अयूब, तैयब ताहिर, इहसानुल्लाह और ज़मान खान को भी मौका दिया लेकिन इनमे से कोई खिलाड़ी अफ़ग़ानिस्तान के खिलाडियों के सामने ना चल सका।
अफ़ग़ानिस्तान ने इस छोटे से लक्ष्य को 17.5 ओवर में चेस कर सीरीज की अच्छी शुरुआत की। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दो गति वाली पिच पर तेजी नहीं ला सका और ज्यादातर सॉफ्ट डिस्मिस्सल का शिकार हुआ। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी खिलाड़ी 20 रनों को पार न कर सकता वहीँ अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट चटाकए और लक्ष्य का पीछा कर 38 गेंदों में 38 रन बनाकर 'मैन ऑफ़ द मैच' का खिताब अपने नाम किया।