कभी बिग बैश में ना खेलने की दी थी धमकी, अब बयान से पलटे राशिद खान

गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (12:27 IST)
Afghanistan अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर Rashid Khan राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया की Big Bash League बिग बैश लीग (BBL) के बहिष्कार की धमकी वापस ले ली है और खुद को इस टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के 2023-24 सत्र के लिए उपलब्ध रखा।

पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला से हटने के फैसले के बाद राशिद ने इस साल जनवरी में बीबीएल का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के विरोध में ऑस्ट्रेलिया इस वनडे श्रृंखला से हट गया था।

राशिद ने तब कहा था,‘‘ अगर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से खेलने में परेशानी है तो फिर मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को असहज नहीं करना चाहता हूं। इसलिए मैं इस प्रतियोगिता में अपने भविष्य को लेकर गंभीरता से विचार करूंगा।’’

This is how you treat rashid khanpic.twitter.com/T6dP4kZaGx

— Sohaib. (@sohaibmalik_) August 22, 2023

Agha Salman Gone After Playing Test Inning...
Rashid Khan What A Bowler He Is!! #PAKvAFG || #PakistanCricket pic.twitter.com/iFlkhwsCw3

— Tas (@TasneemKhatai1) August 22, 2023

लेकिन आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार इस 24 वर्षीय स्पिनर का नाम बीपीएल के ड्राफ्ट में विदेशी खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची में शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राशिद के अलावा अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और इजहार उल हक नावीद के नाम भी सूची में शामिल हैं।

बीबीएल सात दिसंबर से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।राशिद बीबीएल के पिछले छह सत्र से एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते रहे हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी