सिडनी तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 131 ओवर फेंके गए और 1980 के बाद से यह पहला मौका है जब भारत ने चौथी पारी में इतनी लंबी बल्लेबाजी की हैं। भारत के टेस्ट इतिहास में यह पांचवा मौका है जब उसने ड्रा हुए टेस्ट की चौथी पारी में इतने ज्यादा ओवर खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर ड्रॉ हुए टेस्ट की चौथी पारी में किसी एशियाई टीम ने यह सबसे ज्यादा ओवर खेले हैं।
इससे पहले भारत ने चौथी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2008 में 98.3 ओवर खेले थे, साल 2002 में 109.4 ओवर खेले थे और साल 2001 में 97 ओवर खेले थे। दिलचस्प बात यह है कि आज खेले गए टेस्ट के अलावा यह प्रदर्शन एक ही टीम (इंग्लैंड) के खिलाफ हुआ है।