न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले रहाणे के बारे में राजस्थान रॉयल्स के मेंटर द्रविड़ ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी एक या दो श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन रहाणे ऐसा खिलाड़ी है जिसने चार श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन किया।’
द्रविड़ को लगता है कि वर्तमान समय के बल्लेबाज उनकी पीढ़ी के बल्लेबाजों से बेहतर हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्तमान समय के भारतीय क्रिकेटर हमारी पीढ़ी के क्रिकेटरों से बेहतर है। इस मध्यक्रम में काफी प्रतिभा है और हमने जो हासिल किया उनके पास उससे अधिक हासिल करने की क्षमता है। मेरा मानना है कि हमारे बल्लेबाज जैसे कि मुरली विजय, के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रहाणे अनुभव के साथ और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’ (भाषा)