अजिंक्‍य रहाणे बने 'टेस्‍ट' जीत के नौवें भारतीय कप्तान

मंगलवार, 28 मार्च 2017 (18:59 IST)
नई दिल्ली। अजिंक्य रहाणे ने कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में ही जीत दर्ज की और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के नौवें कप्तान बन गए। नियमित कप्तान विराट कोहली चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए। उनकी अनुपस्थिति में रहाणे ने टीम की अगुवाई की। भारत ने यह मैच आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। इस तरह से रहाणे की अगुवाई में भारत पहले टेस्ट मैच में ही जीत दर्ज करने में सफल रहा। 
 
रहाणे से पहले पाली उमरीगर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी ने भी कप्तान के तौर पर अपने टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी। इनमें से उमरीगर, गावस्कर, शास्त्री और तेंदुलकर भी रहाणे की तरह मुंबई की तरफ से खेला करते थे। उमरीगर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कप्तान थे। उनकी अगुवाई में भारत ने दो से सात दिसंबर 1955 को मुंबई में न्यूजीलैंड को पारी और 27 रन से हराया था। 
 
गावस्कर इस श्रेणी में जुड़ने वाले अगले कप्तान बने जिन्होंने कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट मैच में ही जीत का स्वाद चखा। भारत ने तब आकलैंड में जनवरी 1976 को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था। वेस्टइंडीज की टीम जब 1988 में भारत दौरे पर आई थी तब दिलीप वेंगसरकर के चोटिल होने के कारण चेन्नई टेस्ट मैच में रवि शास्त्री ने टीम की कमान संभाली। भारत ने नरेंद्र हिरवानी की करिश्माई गेंदबाजी से यह मैच 255 रन से जीता था। 
 
सहवाग को नियमित कप्तानों की अनुपस्थिति में ही टीम की अगुवाई का मौका मिला। वे पहली बार श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2005 में अहमदाबाद में कप्तान बने और भारत यह मैच 259 रन से जीतने में सफल रहा। कुंबले को अपने करियर के अंतिम पड़ाव में कप्तानी का अवसर मिला। उनकी अगुवाई में भारत ने पहला टेस्ट मैच नवंबर 2007 में उनके प्रिय मैदान फिरोजशाह कोटला, नई दिल्ली में खेला था। भारत यह मैच छह विकेट से जीतने में सफल रहा था। 
 
भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी के नेतृत्व में भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था। इस मैच में भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत के 33वें कप्तान बने रहाणे अब इस श्रेणी में नौवें खिलाड़ी के रूप में जुड़ गए हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें