घरेलू पिचों पर खराब प्रदर्शन के कारण रहाणे हो सकते हैं बाहर
गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (23:02 IST)
केपटाउन। हार्दिक पंड्या के रूप में अतिरिक्त गेंदबाज के साथ फार्म में चल रहे रोहित शर्मा को टीम में लेने के लोभ के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अंजिक्य रहाणे को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ सकता है।
भारत ने जहां आज वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया, लेकिन बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने हल्के संकेत दिए कि सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित को वर्तमान फार्म में देखते हुए मौका मिल सकता है।
बांगड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, फिर से यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है। सभी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित ने सभी प्रारूपों में अपने प्रदर्शन से शानदार वापसी की है और उनके खेलने की संभावना है।
रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ 2016 की घरेलू श्रृंखला से अच्छी फार्म में नहीं हैं। उन्होंने उस श्रृंखला के बाद 14 टेस्ट मैच में 26.82 की औसत से 617 रन बनाए। उन्होंने इस बीच एकमात्र शतक श्रीलंका की कमजोर टीम के खिलाफ पल्लेकल में लगाया था। (भाषा)