पांडे को रहाणे की जगह शामिल कर लिया गया है, मध्यम गति के शार्दुल ठाकुर को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के विकल्प के तौर पर बुलाया गया है, जो घुटने में सूजन से जूझ रहे हैं।
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम शमी की प्रगति पर कड़ी नजर रखे है और उसकी भागीदारी पर फैसला चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले लिया जाएगा। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उत्तरप्रदेश में जन्मे बंगाल के तेज गेंदबाज शमी के खेलने पर फैसला बुधवार को शाम को लिया जाएगा।