ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा ट्वंटी 20 सीरीज़ से बाहर रखे गए सलामी बल्लेबाज़ रहाणे की अनुपस्थिति मुंबई को जरूर महसूस होगी जो 42वें खिताब के साथ इस बार इतिहास रचने का लक्ष्य लेकर खेल रही है। टीम की कप्तानी आदित्य तारे को सौंपी गई है जबकि रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे कई बड़े खिलाड़ी अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण रणजी टीम से बाहर हैं।
वहीं मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) इस बात से भी दुखी है कि उसके दो शीर्ष बल्लेबाज़ श्रेयस और पृथ्वी दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में शामिल कर लिए गए हैं, जिससे वे रणजी मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। यह मैच 17 और 19 अक्टूबर को होना है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल भारत ए के लिए खेल रहे हैं और वे भी मुंबई के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।