कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स से मिली हार की जिम्मेदारी ली और कहा कि टीम को इस हार से सबक लेना चाहिये।मंगलवार रात यहां महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक कम स्कोर के मुकाबले में 16 रन से मिली हार की रहाणे ने जिम्मेदारी ली और कहा कि टीम को इस हार से सबक लेकर आगे के मैचों जीतने का प्रयास करना चाहिये।
केकेआर की ओर से शानदार गेंदबाजी की गयी और पंजाब किंग्स को 111 रन बनाने दिये। केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने तीन विकेट और सुनील नारायण तथा वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। केकेआर लेकिन 112 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से लड़खड़ा गई।
रहाणे ने हार की जिम्मेदारी ली और कहा कि टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के अनुकूल रूप से बल्लेबाजी नहीं की है।खासकर अजिंक्य रहाणे खुद पगबाधा आउट नहीं थे लेकिन रिव्यू बचाने के चक्कर में वह गलती कर बैठे और रिव्यू नहीं लिया जबकि कोलकाता एक बेहद मजबूत स्थिति में थी। वहीं रीप्ले में दिखाया गया कि अजिंक्य रहाणे पगबाधा आउट नहीं थे क्योंकि गेंद स्टंप पर नहीं लग रही थी।
मैच के बाद कप्तान रहाणे ने कहा, “ हमने एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में वास्तव में खराब बल्लेबाजी की, हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। गेंदबाजों ने जिस तरह से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को 111 पर रोक दिया। हमें इस हार से सबक सीखना चाहिये। टी20 क्रिकेट सिर्फ़ छक्के मारने के बारे में नहीं है... स्थिति को समझने और बल्लेबाज़ के तौर पर खेल के बारे में जागरूकता रखने और फिर खेल को आगे किस तरह से आगे बढ़ाने के बारे में सोचने की जरुरत है। आज हम इसी चीज़ में चूक गए। ”
केकेआर कप्तान ने इस बात पर जोर दिया कि टी-20 क्रिकेट में, कभी-कभी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने के लिए कम स्ट्राइक रेट के साथ अधिक संतुलित पारी खेलना आवश्यक होता है। रहाणे ने कहा, “ हमें यह सीखने की जरूरत है कि किसी भी स्थिति में कैसे परिणाम हासिल किए जाएं। हालांकि कभी-कभी आपको टी-20 क्रिकेट में मेडन ओवर खेलना पड़ता है या 70-80 की स्ट्राइक रेट से खेलना पड़ता है, यह ठीक है, लेकिन आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। ”
रहाणे ने लीग के बाकी मैचों के बारे में जोर देकर कहा कि आत्मसंतुष्टि की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि केकेआर को अभी सात और मैच खेलने हैं। उन्होंने कहा, “हम टूर्नामेंट के आधे मुकाम पर हैं और लीग में अभी सात मैच बाकी हैं। हमें हमेशा अच्छे इरादे के साथ वापसी करने के बारे में सोचना होगा, साथ ही एक बल्लेबाज के रूप में सीखने और सुधार करने और पिछली हार पर मंथन कर अगले मैच में आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिये।”
Ajinkya Rahane: " I'll take the blame, played the wrong shot, was missing, but it started from there. " pic.twitter.com/bUv3VwOY25
गौरतलब है कि केकेआर ने अब तक टूर्नामेंट में तीन जीत हासिल की हैं और रहाणे को विश्वास है कि उनकी अनुभवी टीम वापसी करेगी और इस हार से सबक लेकर मौजूदा आईपीएल सत्र में आगे के मैचों में जीत के साथ टीम की स्थिति की मजबूत करेगी।