आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा, अगर हम भारत की गेंदबाजी देखे तो यह स्पष्ट है कि हम नयी गेंद से विकेट लेने में नाकामयाब हैं। विकेट लिए कितना समय बीत गया है? लगातार पिछले तीन एकदिवसीय मैचों में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने 100 रनों की साझेदारी की है। यदि आप नयी गेंद के साथ विकेट नहीं लेते हैं, और शुरुआती 20 ओवरों में एक विकेट भी नहीं गिरता है तो फिर आप किसे गेंदबाजी कर रहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
बद्रीनाथ ने स्टॉर स्पोर्टस तमिल से कहा, शीर्ष के पांच या छह बल्लेबाजों में से कोई भी अब गेंदबाजी नहीं कर रहा। अगर आप पहले की भारतीय टीम को याद करें तो वहां सहवाग और सचिन गेंदबाजी करते थे। यहां तक की गांगुली भी गेंदबाजी में हाथ आजमा लेते थे। (वार्ता)