लग सकता है प्रतिबंध : धनंजय को अब 12 दिनों के अंदर बायोमेकानिक टेस्ट देना होगा। अगर वे इस टेस्ट में पास होने में विफल रहते हैं तो उन्हें 1 साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। आईसीसी के गेंदबाजी एक्शन के नियम के मुताबिक अगर कोई गेंदबाज दो वर्षों में दो बार बायोमेकानिक टेस्ट में फेल होता है तो उसे प्रतिबंध का सामना करना पड़ता है।
कमजोर हो सकता है स्पिन अटैक : इस गेंदबाज पर अगर एक बार फिर प्रतिबंध लगाया जाता है तो यह उनके करियर के लिए काफी चिंता की बात होगी। उनके अलावा श्रीलंका टीम के लिए भी यह एक बड़ा झटका साबित होगा। श्रीलंका को अपने अगले छह टेस्ट मैच एशिया में खेलने है और ऐसे में धनंजय के टीम से बाहर रहने की स्थिति में श्रीलंका का स्पिन अटैक कमजोर हो सकता है।
विलियम्सन की भी शिकायत : धनंजय के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के गेंदबाजी एक्शन की भी शिकायत की गई है। विलियम्सन ने श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में तीन ओवर गेंदबाजी की थी। विलियम्सन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत इससे पहले वर्ष 2014 में भी की जा चुकी है। हालांकि वह टीम के फुल टाइम गेंदबाजी नहीं है।
फोटो सौजन्य : ट्विटर