अक्षर पटेल का प्रदर्शन बेजोड़ : मुरली विजय

सोमवार, 2 मई 2016 (14:46 IST)
राजकोट। किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान मुरली विजय ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लॉयंस के खिलाफ टीम की 23 रन की जीत के दौरान बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के प्रदर्शन को बेजोड़ करार दिया है।
 
अक्षर ने आईपीएल-9 की पहली हैट्रिक बनाई जिससे अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही पंजाब की टीम उलटफेर करते हुए शीर्ष पर चल रहे लॉयंस को हराने में सफल रही। 
 
डेविड मिलर की जगह टूर्नामेंट के बीच में कप्तान नियुक्त किए गए विजय ने कहा कि अक्षर (पटेल) को श्रेय दिया जाना चाहिए। पिछले मैचों में वह दबाव में था। यह अक्षर का शानदार प्रदर्शन है।
 
पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन पर ढेर हो गई थी लेकिन इसके बाद उसने लॉयंस को 9 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। अक्षर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक सहित 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
 
रविवार की जीत के बारे में विजय ने कहा कि हम पिछले कुछ मैचों में खेल के छोटे पहलुओं पर विफल रहे थे। यह जीत आनी तय थी, क्योंकि हमारे टीम में स्तरीय खिलाड़ी हैं। विजय ने इससे पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 55 रन बनाए थे।
 
विजय ने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और 31 रन देकर 1 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की भी तारीफ की।

कप्तान ने कहा कि मोहित और संदीप बेहतरीन खेल रहे हैं और यह मैच हमने टीम के प्रयासों से जीता है। इसके अलावा डेविड मिलर हमारी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और नेट पर काफी पसीना बहाते हैं। हमें यकीन है कि वे जल्द ही अपनी फॉर्म में लौट आएंगे और टीम के शीर्ष स्कोरर बनेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें