कुक ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

सोमवार, 8 जनवरी 2018 (15:15 IST)
सिडनी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में 12000 या उससे अधिक रन बनाने वाले विश्व के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। 33 साल के कुक ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के चौथे दिन रविवार को लंच के बाद एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

कुक को टेस्ट में अपने 12000 रन बनाने के लिए इस पारी से पहले पांच रन की जरूरत थी और उन्होंने यहां पारी का पांचवां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। कुक ने सबसे कम उम्र में 12000 रन का आंकड़ा पार कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

कुक ने 33 साल और 13 दिन में 12000 रन का आंकड़ा पार किया जबकि सचिन को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 35 साल 176 दिन लगे थे। कुक ने इससे पहले मेलबोर्न टेस्ट में 244 रन की नाबाद पारी खेली थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी