कैसी होगी रांची की पिच, सपाट या पहले दिन से टर्न लेने वाली (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (18:44 IST)
INDvsENG इंग्लैंड के खिलाफ भारत 2-1 से सीरीज में आगे हो चुका है और किसी भी प्रकार से इंग्लैंड को दुबारा टेस्ट सीरीज में वापसी नहीं कराना चाहता। ऐसे में सबकी नजरें रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट असोसिएशन पर लगी है कि चौथे टेस्ट में कैसी पिच तैयार की जाती है।  

पिच पर टॉस  बहुत अहम भूमिका निभाएगा। अब तक तीनों मैचों में जिस टीम ने टॉस जीता है वह मैच जीतने में भी सफल हुआ है। पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों के मुफीद पिच पर भारत 28 रन से हारा तो अगले दो मैचों की पिच थोड़ी सपाट बनाई गई।

ऐसे में अंदेशा यही लग रहा है कि रांची में भी सपाट पिच ही बनाई जाएगी। भारतीय स्पिनर्स राजकोट से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दिमाग में घर कर गए हैं। वैसे भी जब सीधी उंगली से घी निकले तो टेढ़ी उंगली से घी निकालने का जोखिम अभी भारतीय टीम प्रबंधन नहीं लेगा।

रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23फरवरी से भारत इंग्लैंड के बीच शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए कैसी है तैयारियां और किस तरह का पिच तैयार किया गया है जानकारी दी जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय ने, देखिए रिपोर्ट .#ReporterDiary #Jharkhand #Ranchi #CricketStadium (@satyajeetAT) pic.twitter.com/9wNsjldWrF

— AajTak (@aajtak) February 20, 2024
इसका अर्थ यह निकाला जा रहा है कि विशाखापट्टनम और राजकोट जैसी पिच ही यहां देखने को मिल सकती है। राजकोट में मैच के शुरुआती 1 घंटे में तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी और भारत 33 रनों पर 3 विकेट गंवा चुका था। कुछ ऐसा भी यहां देखने को मिल सकता है लेकिन जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह बल्लेबाजी ही लेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी