रविवार को अश्विन ने गेंद से कमाल दिखाया तो सोमवार को अश्विन ने बल्ले से इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाया। गौरतलब है कि दूसरे दिन की अश्विन की करिश्माई गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड 134 रनों पर आउट हो गई थी। आर अश्विन ने 24 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट लिए। अश्विन ने इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाजों जैसे कि सिबली, लॉरेंस, स्टोक्स, स्टोन और ब्रॉड के विकेट झटके।
आर अश्विन ने 6 बार एक ही टेस्ट में 50 रन बनाने और 5 लेने का कारनाम किया है। वह इस फहरिस्त में कपिल देव, जड़ेजा और वेस्टइंडीज के एम मार्शल से आगे हैं, जिन्होंने यह कारनाम 4 और 5 बार क्रमश किया है। आर अश्विन से आगे सिर्फ दो नाम हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 9 बार किया है। जबकि इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम ने 11 बार टेस्ट में 50 रन बनाने के साथ 5 विकेट झटके हैं।
साल 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर चुके आर अश्विन ने अब तक 75 मैचों में 2507 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा गेंद डालकर वह 25 की औसत से 391 विकेट प्राप्त कर चुके हैं। उनका अगला लक्ष्य निश्चित ही 400 टेस्ट विकेट पूरे करने का होगा।(वेबदुनिया डेस्क)