पीटरसन के वकील ने बयान में कहा, अल्विरो ने कभी कोई मैच फिक्स नहीं किया। वह किसी मैच को फिक्स करने पर सहमत नहीं हुए और न ही उन्होंने मैच फिक्स करने के बारे में कभी सोचा। उन्होंने कभी मैच फिक्स करने के लिए किसी तरह की रिश्वत या अन्य तरह का पुरस्कार स्वीकार नहीं किया।