रायडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट- टेस्ट मैच, वनडे और टी-20 से संन्यास लेने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में नहीं जाने से अंबाती खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि रायडू ने 55 एकदिवसीय मैचों में 47.05 के औसत से 1694 रन बनाए हैं। इनमें उनके 3 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।
वर्ल्ड कप के लिए थे स्टैंडबाय सूची में : आंध्र के इस 33 साल के खिलाड़ी को ब्रिटेन में चल रहे विश्व कप के लिए अधिकारिक स्टैंडबाई सूची में रखा गया था, लेकिन ऑल राउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के बाद उसकी अनदेखी की गई। इस खिलाड़ी ने अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि उसने इस फैसले से बीसीसीआई को अवगत करा दिया है। अधिकारी ने कहा कि उसने बोर्ड को बता दिया है। रायडू कभी टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके और विश्व कप से पहले वे सुर्खियों में थे।