T20I World Cup की मैन ऑफ द टूर्नामेंट ICC Player of the Month भी बनी

WD Sports Desk

मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (14:35 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को अक्टूबर 2024 के लिए न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर महिला खिलाड़ी अमेलिया केर और पाकिस्तान के पुरुष गेंदबाज नेमान अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ से नवाजा है।

टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया था। उन्होंने छह मैचों में 15 विकेट लिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन बनाए और चार विकेट लिए। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 34 रन बनाने के साथ ही दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 14 रन देकर दो विकेट झटके थे।

केर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 38 गेंदों पर 43रन बनाये थे और वह टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। उसके बाद अहमदाबाद में भारतीय के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में चार विकेट लिया।

 JUST IN

Amelia Kerr is declared ICC Women's Player of the Month for October 2024. #CricketTwitter pic.twitter.com/O3A1iiqLz9

— Female Cricket (@imfemalecricket) November 12, 2024
नोमान अली ने अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 20 विकेट लिए। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ रहे पाकिस्तान को बाकी के दो मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 101 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी पारी में 46 रन देकर आठ विकेट लिए।

उन्होंने तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 88 रन देकर तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में 42 रन देकर छह विकेट झटके थे। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन भी बनाए।

केर और नोमान ने आईसीसीडैसक्रिकेटडॉटकॉम पर पंजीकृत वैश्विक प्रशंसकों और आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और मीडिया प्रतिनिधियों के एक विशेषज्ञ पैनल के बीच किए गए वोट के बाद जीत हासिल की।

केर ने महिला टी-20 विश्वकप की साथी स्टार डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ड्ट को हराकर अक्टूबर का पुरस्कार जीता। वही नोमान पिछले महीने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अन्य जगहों पर बेहतरीन विकेट लेने वाले कैगिसो रबाडा और मिशेल सेंटनर को हराकर पुरुष वर्ग में विजेता बने।

महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिलने पर केर ने कहा, “यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है क्योंकि दुनिया भर में बहुत से विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं जो इसके हकदार हैं।”

उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह विश्वकप जीत के साथ एक विशेष महीना है और यह मेरे लिए, टीम, कोचों, न्यूजीलैंड और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है। इन लोगों के बिना मैं वह नहीं कर पाती जो मैं कर रही हूँ।

नोमान अली ने कहा, “आईसीसी पुरुष खिलाड़ी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर मुझे खुशी है और मैं अपने सभी साथियों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की ताकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट श्रृंखला जीतने में मदद मिल सके।”उन्होंने कहा, “अपने देश के लिए ऐसी यादगार जीत का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है।”(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी