विराट कोहली के नेतृत्व और कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में भारतीय टेस्ट टीम ने वेस्टइंडीज को चार मैचों की सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी और अब दोनों देशों के बीच अमेरिका में फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क में दो ट्वेंटी-20 मैच 27 और 28 अगस्त को खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज 20-20 फार्मेट का विश्व चैंपियन है जबकि भारतीय टीम इस वर्ष अपनी मेजबानी में हुए ट्वेंटी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हार गई थी। (वार्ता)