यह पल आया इक्कीसवे ओवर में जब भारत ऑस्ट्रेलिया द्वारा विशाल 390 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। क्रीज पर कोहली और श्रेयस अय्यर थे। तभी ओवर के दौरान कैमरा पैन होता है एक भारतीय मूल के लड़के पर जो घुटने के बल पर बैठकर अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोस करता है।