एंड्रयू वर्ष 2009 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। इसके बाद वह वर्ष 2012-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े और बाद में उसके गेंदबाज़ी कोच भी रहे। एंड्रयू ने अपनी नई भूमिका पर खुशी जताते हुए कहा, मैं रॉयल परिवार से जुड़कर बहुत खुश हूं। मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान की बात है। राजस्थान मेरे लिए नई टीम है और मैं उसके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।