स्ट्रास ने कहा कि बेयरस्टा ने बेनक्राफ्ट के सिर से सिर टकराया था और यह दोस्तों से मिलने का आम तरीका है। उन्होंने कहा कि आपको अपने आपको, टीम को या ईसीबी या खेल को इस स्थिति में नहीं पहुंचाना है कि लोग आपके खेल के बारे में इस आधार पर फैसला लेने लगे कि आप रात में बाहर रहकर क्या कर रहे थे। खिलाड़ियों को इस बारे में बताया जा चुका है।