कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद रविवार को एंजेलो मैथ्यूज को कप्तान पद से हटाकर आगामी इंग्लैंड के दौरे के लिए उनके स्थान पर दिनेश चांदीमल को कमान सौंपी है। इकतीस वर्षीय मैथ्यूज बोर्ड के इस रवैए से खासे खफा हैं और उन्होंने वन-डे और टी-20 टीमों के कप्तान पद से बर्खास्त किए जाने के बाद इन दोनों प्रारूपों से संन्यास लेने की धमकी दी है।
श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हारकर बाहर हो गई थी। चांदीमल पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अब वे तीनों प्रारूप में देश की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड 10 अक्टूबर से होने वाले श्रीलंका दौरे में पांच वन-डे, एक टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगा। (भाषा)