एंजेलो मैथ्यूज भारत में खेलने के खिलाफ नहीं

बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (21:00 IST)
मुंबई। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वे भारत में खेलने के खिलाफ नहीं थे लेकिन उन्हें भारतीय टीम से उसकी सरजमीं पर खेलने के लिए बेहतर तैयारियों की जरूरत थी। वेस्टइंडीज के भारत के बीच दौरे से हट जाने के कारण बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को अपनी टीम भेजने के लिए मनाया। 
 
मैथ्यूज ने भारत ए के खिलाफ गुरुवार को होने वाले दौरे के पहले मैच से पूर्व कहा कि हम श्रृंखला में खेलने के खिलाफ नहीं थे लेकिन भारत जैसे दौरे के लिए तैयारियां आदर्श नहीं थी। हम जानते हैं कि भारत में क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल है और विशेषकर भारत के खिलाफ भारत में खेलने के लिए आपकी तैयारियां बहुत अच्छी होनी चाहिए। पिछले डेढ़ महीने से हमने अपनी फिटनेस पर बहुत अधिक ध्यान दिया और अचानक यह दौरा हो गया। 
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान श्रृंखला के बाद हमें 2 महीने का विश्राम मिला। हमने 10 दिन पूरी तरह से विश्राम किया और फिर अपनी शारीरिक फिटनेस पर काम शुरू किया, क्योंकि हम लगातार खेल रहे थे। हमने इंग्लैंड दौरे तक अपने चरम पर पहुंचने की योजना बनाई थी, लेकिन अचानक ही यह कार्यक्रम तैयार हो गया।
 
मैथ्यूज ने कहा कि खिलाड़ी होने के नाते आपको इन्हें सकारात्मक रूप से लेना होता है। ऐसा होता है और खिलाड़ी के रूप में आपको इन परिस्थितियों से तालमेल बिठाना पड़ता है और इससे अधिक से अधिक लाभ हासिल करना होता है। 
 
मैथ्यूज ने कहा कि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में भी उनकी टीम भारत को हल्के से नहीं लेगी। धोनी को पहले 3 वनडे के लिए विश्राम दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि धोनी भारतीय टीम का मजबूत स्तंभ है। हम सभी जानते हैं कि वह कितना खतरनाक खिलाड़ी है। यदि वह भारतीय टीम में नहीं है तो फिर विरोधी टीम सोच सकती है कि हां हमारे पास मौका है लेकिन आप भारत जैसी टीम के खिलाफ आत्ममुग्ध नहीं हो सकते हो। 
 
मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम बेहद संतुलित है। उनके पास अच्छे बल्लेबाज, अच्छे गेंदबाज और अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं इसलिए हम यह सोचकर कि धोनी टीम में नहीं है, आराम से नहीं रह सकते। लेकिन निश्चित तौर पर धोनी भारतीय टीम में बहुत बड़ा खिलाड़ी है। 
 
वेस्टइंडीज ने बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच भुगतान विवाद के कारण भारतीय दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था जिसके बाद आनन-फानन में इस वनडे श्रृंखला का कार्यक्रम तय किया गया। 
 
मैथ्यूज ने हालांकि कहा कि इस दौरे से कुछ युवा खिलाड़ियों को मदद मिलेगी और यह श्रृंखला अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले विश्व कप से पहले सही संयोजन तैयार करने में भी मददगार होगी।
 
उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान दौरे से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। हम विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का संयोजन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए हम खिलाड़ियों को मौका देंगे और सही संयोजन तैयार करेंगे। इसके साथ ही हम जीतने की कोशिश भी करेंगे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें