श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने दिया इस्तीफा

बुधवार, 12 जुलाई 2017 (11:26 IST)
कोलंबो। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली सीरीज की हार से निराश एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ दी है जिसके बाद दिनेश चांदीमल को टेस्ट और बल्लेबाज उपुल थरंगा को सीमित ओवर प्रारूप में टीम का नेतृत्व सौंपा गया है।
 
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला ने बताया कि जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार काफी चौंकाने वाली थी और उसके बाद मैथ्यूज के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। सीरीज के ठीक बाद मैथ्यूज ने खुद ही कप्तानी छोड़ने का संकेत देते हुए कहा था कि यह उनके करियर का सबसे खराब दौर है।
 
मैथ्यूज ने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि बतौर कप्तान मैं पिछले कुछ महीने में टीम को लगातार मिल रही विफलता से मुंह नहीं मोड़ सकता हूं। पूर्व कप्तान ने माना कि श्रीलंकाई टीम 2015 विश्व कप के बाद से ही संघर्ष कर रही है। 
 
उन्होंने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट के पास नया कप्तान चुनने और 2019 विश्व कप से पहले टीम को तैयार करने के लिए काफी समय बचा है। मैं पहले ही यह निर्णय लेना चाहता था लेकिन टीम की वजह से मैं रुका रहा। मुझे यकीन है कि नए कप्तान उपुल और दिनेश इस जिम्मेदारी को आगे अच्छे से निभाएंगे।
 
श्रीलंका के नए कप्तानों के लिए हालांकि अपनी नई भूमिका के हिसाब से खुद को ढालने का समय अधिक नहीं है, क्योंकि टीम को शुक्रवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट खेलना है। इसके बाद 26 जुलाई से भारतीय टीम के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 5 वनडे तथा 1 ट्वंटी-20 मैच की सीमित ओवर सीरीज खेलनी है।
 
वर्ष 1996 की विश्व कप विजेता टीम फिलहाल खराब दौर से गुजर रही है और टेस्ट में 7वीं रैंकिंग पर खिसक गई है जबकि वनडे में वह वेस्टइंडीज के साथ 2019 विश्व कप में रैंकिंग के हिसाब से स्वत: जगह बनाने के लिए जूझ रही है।
 
चांदीमल ने कप्तानी की नई भूमिका मिलने पर खुशी जताते हुए मैथ्यूज के मार्गदर्शन में टीम को आगे ले जाने का भरोसा जताया। टेस्ट में चांदीमल की कप्तानी जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से शुरू हो जाएगी लेकिन इसके बाद उन्हें शीर्ष रैंकिंग की भारतीय टीम से जूझना होगा। 
 
27 वर्षीय नए श्रीलंकाई टेस्ट कप्तान ने कहा कि मैं मैथ्यूज को टीम का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद करता हूं। यह काम आसान नहीं है। हमने पिछले 2 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन हमारी टीम में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। मैं इस भूमिका को पाकर खुश हूं। मैं टीम को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा।
 
मैथ्यूज भी इस टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे जबकि वे बांग्लादेश के खिलाफ चोट के कारण सीरीज नहीं खेल सके थे। वर्ष 2013 के बाद यह पहला मौका होगा, जब स्टार ऑलराउंडर बिना कप्तानी के कोई मैच खेलेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें