नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले मंगलवार को 47 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर कुंबले को ढेर सारी बधाइयों मिल रही हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बधाई देने के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया की फैंस भड़क गए।
एक फैंस ने ट्वीट कर कहा, गेंदबाज? वह सिर्फ टीम इंडिया के कोच और कप्तान ही नहीं रह चुके हैं बल्कि वे भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। फैंस के गुस्से के बाद बोर्ड को अपना गलती का अहसास हुआ। बीसीसीआई ने उन्हें एक पूर्व गेंदबाज बताकर बधाई देने वाली ट्वीट डिलीट करके बोर्ड के आधिकारिक हैंडल से एक नया ट्वीट किया, जिसमें उन्हें पूर्व कप्तान और लेजेंड कहकर संबोधित किया गया।
47 साल के कुंबले ने 1990 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 619 विकेट चटकाए। वे टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में दस विकेट लेने का कारनामा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में 2008 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।