भारतीय टीम की जीत, अनुपम खेर का अब तक बन रहा है मज़ाक

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (15:44 IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को कानपुर में हुए वनडे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कई लोगों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी, जिनमें फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल थे। खेर ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी, लेकिन इस दौरान उनसे एक चूक हो गई, जिस पर क्रिकेट प्रेमी अब तक उनका मज़ाक बना रहे हैं। 
 
दरअसल हुआ यह कि अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के साथ साथ भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच की एक फोटो भी शेयर की, लेकिन यह फोटो एक साल पुराना है। इस फोटो में महेंद्र सिंह धोनी के साथ अमित मिश्रा नजर आ रहे हैं, जो कि फिलहाल टीम में शामिल ही नहीं हैं।

खेर  के इस ट्वीट को हजारों लोगों ने पसंद किया और रि ट्वीट भी किया, लेकिन साथ ही नसीहत भी दे डाली कि फोटो तो सही डालते। 
 
29 अक्टूबर 2016 को विशाखापत्तनम में हुए इस पांचवें वनडे मैच में अमित मिश्रा ने पांच विकेट लेकर भारत को बड़ी जीत दिलाई थी। इस मैच में भारत ने 269 रन बनाए थे। चेज़ करने उतरी टीम न्यूजीलैंड मात्र 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हो सकता है कि खेर ने सर्च इंजन पर भारत न्यूजीलैंड मैच का फोटो सर्च किया हो और इस तरह पुराना फोटो पोस्ट कर दिया गया हो। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी