भारत को तीनों प्रारूप में नंबर वन बनाना लक्ष्य : अनुराग ठाकुर

मंगलवार, 24 मई 2016 (19:06 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत को क्रिकेट के तीनों प्रारूप में नंबर वन बनाना ही बोर्ड की प्राथमिकता है। 
       
ठाकुर ने मंगलवार को कहा, भारत अपनी मेजबानी में हुए टी-20 विश्वकप में बिना कोच के खेलने उतरी थी। इसके बावजूद वर्तमान में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम टेस्ट और टी-20 में दूसरे नंबर पर और एकदिवसीय में चौथे नंबर पर है, जबकि महिला क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर है। हम भारत को तीनों प्रारूपों में नंबर वन बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। 
        
ठाकुर ने कहा कि नए कोच के चयन के लिए बोर्ड ने आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें बीसीसीआई के तीन पूर्व अध्यक्षों स्वर्गीय जगमोहन डालमिया, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर से काफी कुछ सीखने को मिला है। ये तीनों अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। 
           
दुनिया के सबसे धनी और शक्तिशाली क्रिकेट संस्था के अध्यक्ष ठाकुर ने ऐसे समय में बोर्ड का पदभार संभाला है जब उसके ऊपर देश की सबसे बड़ी अदालत सर्वोच्‍च न्यायालय की तरफ से बोर्ड में सुधार करने का काफी दबाव है।  
        
उन्होंने कहा, पिछले 15 महीनों में हमने बोर्ड में काफी सुधार किए हैं और हम इसमें आगे भी सुधार जारी रखेंगे। पारदर्शिता, जवाबदेही और पेशेवर दक्षता बोर्ड के कार्य का अहम हिस्सा होगा। बोर्ड में कोई भी अहम नहीं होगा। जहां कहीं भी कोई मुद्दा होगा उसके बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा। हम अपनी जिम्मेदारी के प्रति सतर्क हैं और अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं। (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें