ठाकुर ने बुधवार को यहां राजस्थान विश्वविद्यालय में लॉ कालेज छात्रसंघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने जस्टिस लोढ़ा समिति की 80 प्रतिशत सिफारिशों को लागू कर दिया है लेकिन 3-4 सिफारिशें लागू करना संभव नहीं है जिस पर बातचीत के लिए समिति से समय मांगा है। उन्होंने कहा कि समिति ने 2 महीने से समय नहीं दिया है।
विराट कोहली को एकदिवसीय क्रिकेट टीम कप्तान बनाने की एक छात्र की मांग पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दुस्तान की खासियत है कि जिस व्यक्ति ने कभी क्रिकेट नहीं खेली, वे किसी को कप्तान बनाने के लिए कहते हैं, तो कोई कहता है कि क्रिकेट ऐसे खेलो, कोई कहता है कि बीबीसीआई को ऐसे चलाओ।